Jamshedpur News : प्रीपेड और स्मार्ट मीटर का होगा विरोध, हल्ला बोल आंदोलन जल्द : बाबर खान

Jamshedpur News : ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव सह एआइएमआइएम नेता बाबर खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बिजली जीएम अजीत कुमार से बुधवार को उनके कार्यालय मिला.

By RAJESH SINGH | July 3, 2025 1:12 AM

Jamshedpur News :

ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव सह एआइएमआइएम नेता बाबर खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बिजली जीएम अजीत कुमार से बुधवार को उनके कार्यालय मिला. इस दौरान एक ज्ञापन सौंपा. बाबर खान ने कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिजली बिल लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 200 सौ यूनिट माफी एक धोखा है. सरकार अगर उपभोक्ताओं के प्रति गंभीर है, तो पुराना मैनुअल मीटर लगा दे. उन्होंने कहा कि प्रीपेड और स्मार्ट मीटर का विरोध करेंगे. इसके खिलाफ जल्द हल्ला बोल आंदोलन शुरू किया जायेगा. जीएम ने कहा कि विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से हो झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड की पहली प्राथमिकता है. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है