Jamshedpur News : जुगसलाई में गिरी पुरानी बिल्डिंग, कई गाड़ियां दबीं
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के बाटा चौक स्थित सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर रोड पर मंगलवार दोपहर एक पुरानी खंडहरनुमा इमारत अचानक भरभरा कर गिर गयी.
Jamshedpur News :
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के बाटा चौक स्थित सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर रोड पर मंगलवार दोपहर एक पुरानी खंडहरनुमा इमारत अचानक भरभरा कर गिर गयी. घटना के समय सड़क पर खड़ी दो से तीन बाइक मलबे में दबकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. गनीमत रही कि घटना के वक्त गली सुनसान थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. मलबा गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग और व्यापारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त मकान सीताराम भरतिया का था. पारिवारिक विवाद के चलते इसका बंटवारा नहीं हो सका था और करीब 20 से 25 वर्षों से यह जर्जर हालत में पड़ा था. मंगलवार को अचानक दीवारें भरभरा कर गिर गयीं. इससे पास स्थित सत्यनारायण मंदिर भी प्रभावित हुआ. मंदिर में मौजूद पुजारी ने बताया कि हादसे के समय ऐसा लगा मानो भूकंप आ गया हो. फिलहाल प्रशासन ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर रेड जोन घोषित कर दिया है और किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. नगर परिषद के कनीय अभियंता तनु जैन ने बताया कि संबंधित खंडहर भवन को पूर्व में ही नोटिस जारी कर तोड़ने का आदेश दिया गया था. अब भवन के स्वतः गिर जाने के बाद नगर परिषद इसके समतलीकरण की कार्रवाई करेगी. भवन स्वामी को इस संबंध में सूचना दी जायेगी तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
