Jamshedpur News : शहर में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए अधिकारियों ने किया मंथन, जानिये क्या उठाये जायेंगे कदम

Jamshedpur News : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में मंगलवार को यातायात एवं सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित की गयी.

By RAJESH SINGH | March 25, 2025 7:18 PM

नौ ब्लैक स्पॉट चिन्हित, कनेक्टिंग रोड के पास ब्लिंकर्स व ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए लगेंगे बैरियर

एनएच में सड़क किनारे अवैध पार्किंग के विरुद्ध कार्रवाई तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम पर हुई चर्चा

साकची में नो पार्किंग क्षेत्र में ऑटो खड़ी करने पर कार्रवाई के निर्देश

आइएसबीटी के लिए अस्थायी शेड निर्माण, शौचालय आदि को लेकर दिया गया निर्देश

Jamshedpur News :

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में मंगलवार को यातायात एवं सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सड़क हादसों को नियंत्रित करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रावधानों को प्रभावी तरीके से अमल में लाने समेत अन्य संबंधित विषयों को लेकर बैठक में चर्चा की गयी.

सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा में एनएच किनारे अवैध रूप से पार्किंग करना, गलत साइड में ड्राइविंग व ओवर स्पीड प्रमुख कारण पाये गये. बैठक में एसएसपी किशोर कौशल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत संबंधित विभागीय पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए.

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा किये गये एक सर्वे में नौ स्थान चिन्हित किये गये हैं, जहां सड़क दुर्घटनाएं लगातार हो रही है. उन्होंने हाइवे पर अवैध पार्किंग के विरुद्ध ठोस कार्रवाई को लेकर हार्ड बैरिकेडिंग किये जाने, हाइवे में मिलने वाली कनेक्टिंग रोड के पास ब्लिंकर्स लगाने व ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए चिन्हित स्थलों पर बैरियर लगाने के सुझाव दिये. उपायुक्त ने एनएचएआइ के पदाधिकारी को उक्त सुझावों पर ठोस कार्रवाई के निर्देश दिये. जेम्को, दोमुहानी, एमजीएम एवं पीडब्ल्यूडी चौक बहरागोड़ा में अक्सर हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर विशेष पहल करने का निर्देश एनएचएआइ, जेएनएसी के पदाधिकारी व टाटा स्टील के प्रतिनिधि को दिया गया. उप नगर आयुक्त जेएनएसी, ट्रैफिक डीएसपी व टाटा स्टील के प्रतिनिधि को संयुक्त निरीक्षण कर जेम्को क्षेत्र में भारी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.

साकची गोलचक्कर में निर्धारित पार्किंग में खड़े हो ऑटो

जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा के दौरान जिला के वरीय पदाधिकारियों ने साकची गोलचक्कर में ऑटो चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि ऑटो चालक निर्धारित पार्किंग स्थल में ही ऑटो लगायें और सवारी बैठायें. अंडर एज व बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के ऑटो चालकों की जांच कर कार्रवाई करें.

ए़नएच बस स्टैंड में अस्थायी शेड व चलंत शौचालय

बैठक में मानगो बस स्टैंड में वर्षों से खड़ी जर्जर बसों को हटाने तथा अंतर्राज्यीय बसों के लिए आइएसबीटी को अस्थायी तौर पर विकसित करते हुए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने पर विमर्श किया गया. एसडीओ धालभूम एवं मानगो नगर निगम के पदाधिकारी को आइएसबीटी में यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी शेड निर्माण, चलंत शौचालय को लेकर पहल करने का निर्देश दिया गया.

फरवरी माह में 33 एक्सीडेंट, 25 की मौत व 20 घायल

फरवरी 2025 में 33 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 25 लोगों की मौत व 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वल्नरेबल एक्सीडेंटल प्वाइंट्स एवं सड़कों के कर्व (घुमावदार सड़क) स्थलों को चिन्हित करते हुए आवश्यकतानुसार सुधार करने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट व यातायात नियमों के अन्य प्रकार के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

572 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, 14.5 लाख जुर्माना वसूला गया

फरवरी माह में सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना पर 572 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया. वहीं वाहन जांच अभियान में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चालकों समेत यातायात नियमों के उल्लंघन के अन्य मामलों में 14 लाख 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. 1928 नये ड्राइविंग लाइसेंस बनाये गये, जिनमें 1637 पुरुष एवं 291 महिलाएं शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है