Jamshedpur News : इपीएस-95 का रजिस्ट्रेशन कराने वालों की बढ़ी संख्या, पैसे अकाउंट में भेजे गये
Jamshedpur News : उच्चतम पेंशन स्कीम इपीएस-95 का लाभ टाटा स्टील समेत अन्य कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा उठाया जा रहा है. इसके तहत इपीएस-95 के तहत टाटा स्टील के कर्मचारी सबसे ज्यादा अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.
Jamshedpur News :
उच्चतम पेंशन स्कीम इपीएस-95 का लाभ टाटा स्टील समेत अन्य कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा उठाया जा रहा है. इसके तहत इपीएस-95 के तहत टाटा स्टील के कर्मचारी सबसे ज्यादा अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. अब तक करीब 1337 कर्मचारियों का इसमें रजिस्ट्रेशन हो गया है. इसमें से 1224 लोगों का डिमांड नोट चला गया है. 491 के पैसे का वैल्यूएशन हो चुका है. इसमें से 422 लोगों को पैसे भेजने का ऑर्डर भी हो चुका है, जबकि 990 लोगों के बैंक अकाउंट में पैसा भेजे जा चुके हैं. गौरतलब है कि टाटा स्टील के कर्मचारियों को इपीएस-95 का लाभ देने से इपीएफओ ने इनकार कर दिया था. लेकिन, बाद में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु के स्तर पर पहले केंद्र सरकार और फिर इपीएफओ कमिश्नर उपेंद्र प्रताप सिंह के साथ लगातार हुई. वार्ता के बाद इसको मंजूरी मिली, जिसका लाभ अब कर्मियों को मिलने लगा है. आमतौर पर कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी और डीए (महंगाई भत्ता) का 12 फीसदी हिस्सा इपीएफ में जमा करता है. उतना ही योगदान एंप्लॉयर भी करता है. लेकिन, एंप्लॉयर के कंट्रीब्यूशन का एक हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (इपीएस) में जाता है. अभी तक पेंशन की गणना अधिकतम 15 हजार रुपये की सैलरी पर ही होती थी. लेकिन अब सरकार ने यह सुविधा दी है कि कर्मचारी चाहें, तो अपनी पूरी सैलरी के आधार पर ज्यादा योगदान कर सकते हैं. ऐसा करने पर इपीएफ और इपीएस दोनों में ही कंट्रीब्यूशन बढ़ेगा. इपीएफ में ज्यादा योगदान करने का फायदा रिटायरमेंट के बाद मिलेगा. अगर आपका योगदान 15,000 रुपये की लिमिट की जगह पूरी सैलरी पर होगी, तो रिटायरमेंट पर मिलने वाला इपीएफ अमाउंट और पेंशन की रकम, दोनों अधिक होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
