Jamshedpur News : धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के लिए अब नये सिरे से 450 एकड़ अतिरिक्त जमीन देने की तैयारी

Jamshedpur News : धालभूमगढ़ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए झारखंड सरकार ने दूसरी जमीन देने की तैयारी की है, इसके लिए मौजूदा धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के लिए चिह्नित जमीन से सटे खाली 450 एकड़ दूसरी जमीन जल्द दी जा सकती है.

By RAJESH SINGH | September 23, 2025 1:08 AM

धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के लिए चिह्नित जमीन से सटे खाली सरकारी जमीन के लिए अंचल प्रशासन से मांगी रिपोर्ट

450 एकड़ खाली अतिरिक्त जमीन मिलने पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की अर्हता और मानक हो सकेगा पूरा

Jamshedpur News :

धालभूमगढ़ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए झारखंड सरकार ने दूसरी जमीन देने की तैयारी की है, इसके लिए मौजूदा धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के लिए चिह्नित जमीन से सटे खाली 450 एकड़ दूसरी जमीन जल्द दी जा सकती है. इससे मौजूदा परेशानियों से स्थायी रूप से निपटने और विवाद रहित जमीन मिलने पर प्रोजेक्ट तुरंत धरातल पर उतर सकेगा. इतना ही नहीं वह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की अर्हता और मानक को पूरा कर सकेगा. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार धालभूमगढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट बनाने के लिए चिह्नित जमीन में से विवाद रहित जमीन के साथ नये सिरे से 450 एकड़ खाली अतिरिक्त जमीन मिलाकर एक दूसरा प्रस्ताव तैयार किया जायेगा.

इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने धालभूमगढ़ के सीओ समेत टीम को जमीन का प्रस्ताव तैयार करने समेत अन्य जरूरी कार्य को पूरा करने को कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक सबकुछ ठीक रहा, तो आगामी एक माह के अंदर इसका प्रस्ताव बनाकर राज्य मुख्यालय को भेज दिया जायेगा, ताकि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का काम जल्द चालू किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है