ईमानदारी से काम करें तो कंपनी को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता : महामंत्री

टाटा मोटर्स के सभी कर्मचारी अपना - अपना काम ईमानदारी से करें तो कंपनी को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है.

By ASHOK JHA | May 5, 2025 10:00 PM

टाटा मोटर्स के न्यू ट्रिम लाइन, फाइनल डिवीजन में कर्मियों ने किया यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री को सम्मानित वरीय संवाददाता जमशेदपुर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने सोमवार को न्यू ट्रिम लाइन और फाइनल डिवीजन में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सभी कर्मचारी ईमानदारी और सकारात्मक सोच के साथ काम करें, तो कंपनी को प्रगति से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बाजार की चुनौती बड़ी होगी और उससे निपटने के लिए यूनियन, प्रबंधन और कर्मचारियों को मिलकर सजगता से कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स को प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से आगे रखने के लिए टीमवर्क जरूरी है. यूनियन ने हमेशा कर्मचारियों के हित में मजबूत समझौते किये हैं और हर चुनौती में साथ खड़े रहे हैं. इससे पूर्व यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और आरके सिंह का कर्मचारियों ने अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मान किया. अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि वे सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे. कार्यक्रम को जीएम किरण नरेंद्रन, एचएस सैनी ने भी संबोधित किया. संचालन प्रकाश विश्वकर्मा और धन्यवाद ज्ञापन रियाज अहमद ने किया. मौके पर कई यूनियन पदाधिकारी, कमेटी मेंबर और कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है