Jamshedpur News : नो पार्किंग जोन का होगा सीमांकन, वेंडिंग जोन की बनेगी रूपरेखा

Jamshedpur News : शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने, वेंडिंग को नियंत्रित करने और शहर में नागरिक सुविधाओं को पटरी पर लाने की तैयारी शुरू कर दी है.

By RAJESH SINGH | October 22, 2025 1:25 AM

डीएमसी की अध्यक्षता में हुई समन्वय बैठक

शहर में नागरिक सुविधाओं को रफ्तार देने की तैयारी, ट्रैफिक प्रबंधन, संयुक्त शौचालय निरीक्षण टीम गठित

Jamshedpur News :

शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने, वेंडिंग को नियंत्रित करने और शहर में नागरिक सुविधाओं को पटरी पर लाने की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में समन्वय बैठक जेएनएसी कार्यालय में हुई. बैठक में इस दिशा में निर्णायक कदम उठाने पर टाटा यूआईएसएल, टाटा स्टील सहित अन्य एजेंसियों के बीच सहमति बनी. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर की नागरिक सुविधाओं और आधारभूत संरचना से जुड़े लंबित मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटारा करने के लिए बेहतर तालमेल स्थापित किया जायेगा. उप नगर आयुक्त ने सभी विभागों और एजेंसियों को निर्धारित कार्यों को तत्परता और जिम्मेदारी पूर्ण करने और नागरिक सुविधाओं के सुचारू संचालन के लिए आपसी समन्वय बनाये को कहा. बैठक में टाटा यूआईएसएल के महाप्रबंधक आरके सिंह, टाटा स्टील के लैंड एंड मार्केट के हेड अमित कुमार, जेएनएसी के सिटी मैनेजर ज्योति पुंज, प्रकाश साहू सहित सहायक अभियंता आदि मौजूद थे.

इन बिंदुओं पर की गयी चर्चा

1. डीएमएम लाइब्रेरी : डीएमएम लाइब्रेरी में बिजली और जलापूर्ति की व्यवस्था को जल्द से जल्द सुनिश्चित करने पर सहमति बनी. ताकि इसे पूर्ण रूप से क्रियाशील बनाया जा सके. 2. एस्पिरेशनल टॉयलेट : सिटी, पीटी सर्वे की मौजूदा प्रगति और एस्पिरेशनल टॉयलेट’ परियोजना की समीक्षा की गयी. 3. वाटर एटीएम : सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित वाटर एटीएम शुरू करने के लिए बिजली एवं वाटर कनेक्शन की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश. 4. शौचालय निरीक्षण टीम का गठन : शहर के शौचालयों के बेहतर रख-रखाव और निरीक्षण के लिए एक संयुक्त टीम बनाने का निर्णय लिया गया. इस टीम में टाटा स्टील यूआईएसएल, जेएनएसी और सुलभ इंटरनेशनल के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

5. बस स्टैंड : बस स्टैंड से संबंधित मौजूदा व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा कर सुधार के लिए पहल की जायेगी. 6. नो पार्किंग जोन का सीमांकन : शहर की प्रमुख सड़कों पर यातायात जाम की समस्या से निपटने के लिए नो पार्किंग जोन का सीमांकन करने का निर्णय लिया गया.

7. वेंडिंग जोन का विकास : साकची, बिष्टुपुर सहित शहर के अन्य पथ विक्रेताओं को व्यवस्थित करने और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए वेंडिंग जोन का विकास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है