Jamshedpur News : वंदेभारत ट्रेन में ‘नो फूड’ ऑप्शन गायब, यात्रियों की परेशानी बढ़ी

Jamshedpur News : वंदेभारत ट्रेन में ‘नो फूड’ का ऑप्शन हट जाने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी है.

By RAJESH SINGH | October 24, 2025 12:33 AM

कैटरर को डायबिटिक भोजन कराने का आदेश

Jamshedpur News :

वंदेभारत ट्रेन में ‘नो फूड’ का ऑप्शन हट जाने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी है. टाटानगर से चलने वाली करीब चार वंदेभारत ट्रेनों में टिकट बुकिंग के दौरान भोजन लेना अनिवार्य हो गया है. इससे कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है.कुछ समय पहले तक वंदेभारत सहित अन्य प्रीमियम ट्रेनों में टिकट कटाते समय नो फूड का विकल्प उपलब्ध था. यह विकल्प यात्रियों की मांग पर रेल मंत्री के निर्देश के बाद शुरू किया गया था, क्योंकि खाने की क्वालिटी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से यह ऑप्शन ऑनलाइन बुकिंग में दिखायी नहीं दे रही है.बताया जाता है कि यात्रियों द्वारा बड़ी संख्या में ‘नो फूड’ ऑप्शन चुने जाने से कैटरिंग कंपनियों की बिक्री में कमी आने लगी. इसके बाद बिना किसी आधिकारिक सूचना के इसे चुपचाप हटा दिया गया. अब स्थिति यह है कि 200-300 किमी की छोटी यात्रा करने वाले यात्रियों को भी फूड चार्ज देना पड़ रहा है.इस बीच रेलवे ने कैटरिंग एजेंसियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए डायबिटिक (शुगर फ्री) भोजन उपलब्ध कराना अनिवार्य कर दिया है. जिन यात्रियों को आवश्यकता हो, वे यह विकल्प चुन सकेंगे. टाटानगर से बोर्डिंग कराने वाली एजेंसियों को भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. हालांकि, यात्रियों की मुख्य मांग ‘नो फूड’ विकल्प को फिर से बहाल करने की है, ताकि वे अपनी सुविधा के अनुसार भोजन चुन सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है