Jamshedpur news. जनहित के कार्य में कोई समझौता स्वीकार नहीं : जदयू

मानगो नगर निगम क्षेत्र में समस्या जस के तस

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 17, 2025 6:34 PM

Jamshedpur news.

जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति की बैठक रविवार को पृथ्वी पार्क में समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पेयजल, नालियों की सफाई, कचरा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और एंटी लार्वा स्प्रे जैसी समस्या पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हाल ही में विधायक सरयू राय ने मानगो नगर निगम कार्य प्रणाली पर नाराजगी जतायी थी. बावजूद सफाई व्यवस्था, नाला सफाई और डोर-टू-डोर कचरा उठाव का कार्य संतोषजनक ढंग से नहीं हो पा रहा है. बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है. कई स्थानों पर बिजली के नंगे तार झूल रहे हैं और कई जगहों पर बांस के सहारे है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. स्थिति में सुधार नहीं होने पर जदयू आंदोलन के लिए बाध्य होगी. बैठक में मुख्य रूप से जदयू जिला सचिव विकास साहनी, संजय सिंह, मनोज गुप्ता, मनोज ओझा, मनोज राय, अभिजीत सेनापति, विजय कुमार बर्मन, विजेंद्र सिंह, प्रतिभा सिंह, परविंदर सिंह, अवधेश बाबा, योगेंद्र कुमार साहू, राहुल तिवारी और नीरज सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है