सुंदरनगर : 3.4 किलोग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार

सुंदरनगर : 3.4 किलोग्राम गांजा के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 9:29 PM

फोटो- 15 रुलर पीसी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर.

सुंदरनगर पुलिस ने 3.4 केजी गांजा के साथ हितकु निवासी बुद्धु पात्रो को गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. उक्त जानकारी शनिवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने संवाददाता सम्मेलन कर दी. एसपी ने बताया कि उन लोगाें को गुप्त सूचना मिली थी कि सुंदरनगर के खुखड़ाडीह गांव के पास एक व्यक्ति काले रंग का शर्ट पहने हुए है. उसके हाथ में थैला रहेगा. जिसमें गांजा होने की संभावना है. सूचना मिलने के बाद उन्होंने सीओ जमशेदपुर मनोज कुमार , थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के साथ टीम का गठन किया. उसके बाद निर्धारित जगह पर छापेमारी की गयी और आरोपी को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है