Jamshedpur News : डॉ अभिषेक से रंगदारी मांगने में नया मोड़, उपायुक्त से छह कथित पीड़ित ने की शिकायत

Jamshedpur News : काशीडीह स्थित अभिषेक चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ अभिषेक से रंगदारी मामले में शुक्रवार को नया मोड़ सामने आया.

By RAJESH SINGH | August 23, 2025 1:12 AM

Jamshedpur News :

काशीडीह स्थित अभिषेक चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ अभिषेक से रंगदारी मामले में शुक्रवार को नया मोड़ सामने आया. चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाते हुए छह कथित पीड़ितों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की. पीड़ितों ने डॉ अभिषेक पर इलाज में लापरवाही, धोखाधड़ी, झूठा मुकदमा करने और मरीज व परिजनों से दुर्व्यवहार करने समेत कई आरोप लगाये हैं. उपायुक्त से मिलने गये लोगों में सागर तिवारी, मानगो निवासी विकास शर्मा व उनकी पत्नी, आदित्यपुर निवासी नरेश प्रधान, गोलमुरी के करुणाकरण, गोविंदपुर निवासी व अस्पताल के पूर्व मैनेजर शिवशंकर सिंह और सरायकेला-खरसावां में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित मनोज शर्मा व अन्य थे. सबने डीसी से अपनी-अपनी बात कही. उल्लेखनीय है कि सारे मामले पुराने हैं.

डॉ अभिषेक ने कहा- सारे आराेप हैं निराधार

इधर, कथित आरोपों पर डॉ अभिषेक ने कहा कि रंगदारी मांगने का मामला न्यायालय में चल रहा है. जिस पर रंगदारी मांगने का आरोप है, उसकी ओर से ऐसा कृत्य किया जा रहा है. मुझ पर झूठे और निराधार आरोप लगाकर बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है