अब शहरवासी स्क्वैश का ले सकते हैं मजा

new girls hostel will be built at jrd sports complex primeses

By Prabhat Khabar | April 1, 2024 11:48 PM

मोहन आहुजा स्टेडियम में स्क्वैश कोर्ट का उद्घाटन नये छात्रावास का भी हुआ शिलान्यास जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से मोहन आहुजा स्टेडियम में नये स्क्वैश कोर्ट का उद्घाटन किया गया. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्र ने इस नवनिर्मित कोर्ट का उद्घाटन किया. नए स्क्वैश कोर्ट को वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन (डब्ल्यूएसएफ) के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सिंगल स्क्वैश कोर्ट डिजाइन मापदंडों और दिशानिर्देशों के आधार पर डिजाइन किया गया है. इस कोर्ट का आकार 6.4 मीटर x 9.75 मीटर, कोर्ट की स्पष्ट ऊंचाई 5.65 मीटर और रोशनी का स्तर 1000 एलयूएक्स है. यहां आसानी से सिंगल वर्ग के मुकाबले खेले जा सकते हैं. मौके पर सीईओ और प्रबंध निदेशक ने जोर देकर कहा कि टाटा स्टील खेल उत्कृष्टता के स्तर को ऊपर उठाने के लिए लगातार प्रयासरत है और इस क्षेत्र में अपने योगदान पर बहुत गर्व महसूस करती है. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अब 19 अलग-अलग खेलों की ट्रेनिंग हो सकती है. टाटा स्टील स्पोर्ट्स के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी ने बताया जल्द नये स्क्वैश सेंटर में जूनियर स्तर के खिलाड़ियों के ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी. फिलहाल इस नये कोर्ट में किसी भी आयु वर्ग के स्क्वैश प्रेमी आकर खेल का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए एक तय इंट्री फीस रखी गयी है. नया खेल छात्रावास का शिलान्यास जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नया खेल छात्रावास बनाया जायेगा. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने नये गर्ल्स स्पोर्ट्स हॉस्टल की भूमि पूजन की. फिलहाल जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहले से स्पोर्ट्स हॉस्टल मौजूद है. यहां पर बालक व बालिका दोनों साथ में रहकर तीरंदाजी व क्लाइंबिंग का ट्रेनिंग कर रहे हैं. नया स्पोर्ट्स गर्ल्स होस्टल बनने के बाद उसकी क्षमता को बढ़ाया जायेगा. पहले से मौजूद हॉस्टल में 32 कमरे है. वहीं नये वाले छात्रावास बनने के बाद कमरों की संख्या 66 हो जायेगी. छात्रावास बनने के बाद फिर से शुरू होगा एथलेटिक्स एकेडमी नये छात्रावास बनने के बाद दोबारा से टाटा एथलेटिक्स एकेडमी की शुरुआत की जायेगी. 2004 में स्थापित किये गये टाटा एथलेटिक्स एकेडमी को आज से लगभग दस वर्ष पूर्व बंद कर दिया था. इसके अलावा नये छात्रावास के बनने से जेएफसी की तरह टाटा स्टील एआइएफएफ द्वारा संचालित महिला प्रीमियर लीग में भी टीम उतारेगी. इन खिलाड़ियों को इसी छात्रावास में ठहराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version