Jamshedpur News : करीम सिटी कॉलेज में एनएसएस इकाई के नये सत्र का शुभारंभ

Jamshedpur News : साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस ) इकाई के नये सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया गया.

By RAJESH SINGH | August 27, 2025 1:36 AM

Jamshedpur News :

साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस ) इकाई के नये सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस क्लैप और स्वागत नृत्य से हुई. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रियाज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एनएसएस की सामाजिक प्रासंगिकता और सेवा भाव पर प्रकाश डाला. एनएसएस प्रमुख डॉ. आले अली ने कहा कि यह मंच हमें मानवता के धर्म और समाजसेवा की राह दिखाता है. कार्यक्रम में पूर्व प्रेसिडेंट रिंकू कुमार और मानव घोष भी शामिल हुए. मानव घोष ने कहा कि एनएसएस से जुड़कर छात्र अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और नयी-नयी चीजें सीखने का अवसर पा सकते हैं. सौरभ और सुजाता ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया, वहीं समूह नृत्य ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज ने पीपीटी के माध्यम से गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी, जबकि वर्तमान प्रेसिडेंट जयकृष्णा ने विभिन्न गतिविधियों पर आधारित वीडियो प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में काशिफा आयुष अस्थाना आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है