मानगो में गर्मी से पहले जल संकट दूर करने की तैयारी, लगेंगे नये हाई-पावर पंप

मानगो क्षेत्र के निवासियों को गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए मानगो नगर निगम ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

By ASHOK JHA | January 6, 2026 10:12 PM

40 एचपी के दो पंपों से शंकोसाई, राम नगर सहित कई इलाकों में बढ़ेगा पानी का प्रेशर

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

मानगो क्षेत्र के निवासियों को गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए मानगो नगर निगम ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. मानगो जलापूर्ति योजना में सुधार के लिए निगम ने 40 एचपी के दो नये पंपों की खरीदारी की है. इन पंपों को इसी माह जोन नंबर-3 स्थित आस्था स्पेस के पास स्थापित किया जायेगा. जिससे हजारों घरों में पानी का प्रेशर और सप्लाई क्षमता बढ़ जायेगी. पहले चरण में चार पुराने पंपों को बदलने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में मानगो में प्रतिदिन 40 से 42 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) पानी की सप्लाई हो रही है. जबकि इस योजना की स्थापित क्षमता 48 एमएलडी है. इस गैप को कम करने और क्षमता के अनुरूप पूरी सप्लाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया है. गर्मी शुरू होने से पहले ही सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश संवेदकों को दिये गये हैं. पुराने मोटरों को बदलने और पानी की गुणवत्ता सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ताकि किसी भी क्षेत्र में गंदे पानी की शिकायत नहीं मिले.

गांधी मैदान और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी लगेंगे पंप

जलापूर्ति योजना की वितरण प्रणाली को और मजबूत करने के लिए मानगो नगर निगम ने आगामी रूपरेखा भी तैयार कर ली है. आने वाले समय में गांधी मैदान (जोन नंबर-5) में 25 एचपी का पंप और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में 60 एचपी का भारी क्षमता वाला पंप लगाया जायेगा. इससे पूरे मानगो क्षेत्र में पानी के वितरण का संतुलन बेहतर होगा. वर्तमान में मानगो जलापूर्ति योजना के संचालन, देखरेख और रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी मानगो नगर निगम के जिम्मे है. जिसके कारण अब वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, इंटकवेल और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का प्रबंधन सीधे निगम कर रहा है. इससे पहले यह कार्य पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के माध्यम से हो रहा था.

इन इलाकों को होगा फायदा

शंकोसाई, सुभाष कॉलोनी, रिपिट कॉलोनी, राम नगर, श्यामनगर और पारसनगर.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है