Jamshedpur News : शहर के 11 डेंजर घाटों पर तैनात रहेगी एनडीआरएफ की टीम
Jamshedpur News : आगामी छठ को लेकर शहर के खरकई, सुवर्णरेखा नदी के अलावा प्रमुख तालाब व डैम के कुल ग्यारह डेंजर घाटों पर एनडीआरएफ की टीम मुश्तैद रहेगी.
बाकी घाटों पर जरूरी सामानों के साथ तैनात रहेंगे स्थानीय गोताखोर
नदी, तालाब, डैम घाट के रास्ते में चूना लाइनिंग, बैरिकेडिंग व लाइट लगायी जायेगी, एनाउंसमेंट भी करेगा जिला प्रशासन
सभी घाटों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य, सिविल डिफेंस और स्वयं सेवक रहेंगे मुश्तैद
Jamshedpur News :
आगामी छठ को लेकर शहर के खरकई, सुवर्णरेखा नदी के अलावा प्रमुख तालाब व डैम के कुल ग्यारह डेंजर घाटों पर एनडीआरएफ की टीम मुश्तैद रहेगी. जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम के लिए लिखित अनुरोध किया है. जबकि सभी घाटों में मछुआरों को निकाय व प्रखंड प्रशासन की टीम बतौर गोताखोर के रूप में तैनात करेगा. ट्यूब, रस्सी, टॉर्च समेत अन्य जरूरी सामानों के साथ गोताखोर पर्व समाप्ति होने तक मुश्तैद रहेंगे. गोताखोरों को अलग ड्रेस दिया जायेगा, ताकि घाट पर उनकी पहचान आसानी से हो सके. इस संबंध में धालभूम एसडीओ चंद्रजीत सिंह ने बताया कि नदी, तालाब, डैम घाट के रास्ते में चूना लाइनिंग, ढलान वाले घाटों में बैरिकेडिंग व लाइट लगायी जायेगी. इसके लिए संबंधित निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिये जा चुके हैं. घाटों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा, विधि-व्यवस्था व ट्रैफिक सुविधा को लेकर जिला प्रशासन एनाउंसमेंट भी करेगा. व्रतियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए सभी घाटों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य, सिविल डिफेंस और स्वयं सेवक मुश्तैद रहेंगे.ये हैं ग्यारह डेंजर जोन वाले घाट
साकची सुवर्णरेखा नदी घाट, भुइयांडीह पांडेय घाट, सोनारी कपाली घाट, सोनारी दोमुहानी घाट, कदमा पावर सब स्टेशन घाट, कदमा सती घाट, कदमा शास्त्रीनगर खरकई घाट, बिष्टुपुर बेलीबोधन वाला खरकई घाट, बागबेड़ा बड़ौदा खरकई घाट, टेल्को हुडको डैम घाट, डिमना डैम घाट.वर्जन…
शहर के डेंजर जोन वाले नदी, तालाब व डैम में एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. साथ ही सभी जगहों पर गोताखोर तैनात रहेंगे. नदी घाट के रास्ते में चूना लाइनिंग, ढलान वाले घाटों में बैरिकेडिंग व लाइट लगायी जायेगी.
चंद्रजीत सिंह, एसडीओ, धालभूम अनुमंडल, जमशेदपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
