Jamshedpur News : कानून-व्यवस्था और जनसमस्याओं को लेकर एनडीए का धरना 22 को

Jamshedpur News : शहर की विधि-व्यवस्था और जनसमस्याओं को लेकर जदयू और भाजपा एनडीए के बैनर तले 22 मई को डीसी कार्यालय पर धरना देंगे.

By RAJESH SINGH | May 20, 2025 12:54 AM

नेताओं ने कहा- शहर की विधि-व्यवस्था बिगड़ी, हत्या एवं छिनतई की घटना आम

Jamshedpur News :

शहर की विधि-व्यवस्था और जनसमस्याओं को लेकर जदयू और भाजपा एनडीए के बैनर तले 22 मई को डीसी कार्यालय पर धरना देंगे. सोमवार को जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के जदयू और भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में नेताओं ने कहा कि शहर में हत्या और छिनतई की घटनाएं आम हो गयी है, जिससे नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

मानगो में पेयजल को लेकर हाहाकार

मानगो क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर भी जनता में भारी आक्रोश है. अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद समाधान नहीं हुआ है. बैठक में विभिन्न मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और समस्याओं पर चर्चा की. बैठक में जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, नीरज सिंह, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्षों में विनोद राय, रवींद्र सिंह सिसोदिया, भीम सिंह समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है