Jamshedpur News : एनसीपी ने तन्मय सरकार को मानगो नगर निगम क्षेत्र का प्रभारी बनाया
Jamshedpur News : नगर निकाय चुनाव को लेकर एनसीपी ने अपनी संगठनात्मक मजबूती की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी कड़ी में पार्टी ने तन्मय सरकार को मानगो नगर निगम क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है.
पूरी ताकत के साथ एनसीपी लड़ेगी निगम चुनाव, संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया शुरू
Jamshedpur News :
नगर निकाय चुनाव को लेकर एनसीपी ने अपनी संगठनात्मक मजबूती की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी कड़ी में पार्टी ने तन्मय सरकार को मानगो नगर निगम क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है. बुधवार को बालीगुमा स्थित कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड सहित तीन राज्यों के प्रभारी डॉ. पवन पांडेय की उपस्थिति में उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा गया.डॉ. पांडेय ने कहा कि लंबे समय से लंबित मानगो नगर निगम क्षेत्र के चुनाव की प्रक्रिया अब शुरू होने वाली है, जिससे यहां की जनता को तृतीय स्तर के जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि निगम के गठन के बाद केंद्रीय फंड मिलने से मानगो क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी आयेगी. इसी उद्देश्य से पार्टी ने समय रहते संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया है.उन्होंने कहा कि वार्ड स्तर पर आरक्षण व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए योग्य और जनस्वीकृत प्रत्याशियों को आगे लाया जाएयेगा. इसके लिए प्रत्येक वार्ड में संगठनात्मक ढांचा तैयार किया जायेगा, जिसमें युवा, महिलाएं और बुद्धिजीवी वर्ग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. इस कार्य के लिए तन्मय सरकार को अधिकृत किया गया है. कार्यक्रम में अनवर हुसैन, सौरव ओझा, तेजपाल सिंह टोनी, जितेंद्र मिश्रा और मोहम्मद रिजवान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
