Jamshedpur news. बिष्टुपुर गोपाल मैदान में कुड़मी सेना का राष्ट्रीय करम महोत्सव 31 को
राज्यपाल समेत व मंत्री करेंगे शिरकत, तीन राज्यों के लोगों का होगा जुटान
Jamshedpur news.
बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में 31 अगस्त को राष्ट्रीय करम महोत्सव का आयोजन होगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह झारखंड जदयू के प्रभारी श्रवण कुमार शामिल होंगे. यह जानकारी कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने दी. राष्ट्रीय करम महोत्सव को सफल बनाने को लेकर रविवार को सोनारी सीपी क्लब कुड़मी सेना एक बैठक बुलायी गयी थी. इसमें गत वर्ष आयोजित करम महोत्सव की समीक्षा की गयी. इसके साथ इस वर्ष आयोजित होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों में विचार-विमर्श किया गया. बैठक में झारखंड आंदोलनकारी उमानाथ झा, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल महतो, हराधन प्रमाणिक, गणेश गोप, प्रवीर महतो, सूरज महतो, विष्णुदेव महतो, अजय महतो, प्रेम महतो, विजय महतो, विकास महतो, नीलांबर महतो, कार्तिक महतो, देव महतो, प्रशांत महतो समेत अन्य मौजूद थे.कई लोगों को कुड़मी रत्न से किया जायेगा सम्मानित : अरविंद
कुड़मी सेना के महासचिव अरविंद कुमार महतो ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक करम पूजा से होगा. उसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. राष्ट्रीय करम महोत्सव में झारखंड, बिहार, बंगाल एवं ओडिशा राज्य के सांसद एवं विधायकों को ””कुड़मी रत्न”” प्रदान किया जायेगा. इसके चयन के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
