Jamshedpur news. अल्पसंख्यकों के लिए बेहतर काम कर रही है मोदी सरकार : डॉ पवन पांडेय

आजादनगर में एनसीपी की बैठक में अल्पसंख्यक व हज यात्री हुए शामिल, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 17, 2025 6:29 PM

Jamshedpur news.

आजादनगर में एनसीपी द्वारा अल्पसंख्यकों-हज यात्रियों के केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी देने के लिए गुरुवार को बैठक का आयोजन किया. बैठक में काफी संख्या में हज यात्री व स्थानीय लोग शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता अनवर हुसैन ने की, जबकि संचालन मोहम्मद रिजवान ने किया. बैठक में मुख्य रूप से एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ पवन पांडेय ने यह कहा कि केंद्र कि एनडीए सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के हितों के लिए जो कार्य करती हैं, उसको अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच पहुंचाने का काम होना चाहिए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए की सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक हितों की अनदेखी करने की जो लोग बात कर समाज को धर्म और संप्रदाय के नाम पर बांटने का प्रयास करते हैं, उनके मंसूबों पर पानी फेरने की जरूरत है. बैठक में मुख्य रूप से तबरेज खान, अकबर खान, इकबाल खान, अब्दुल जब्बार, शौकत अंसारी, शेख अहमद, फिरोज, मोहम्मद शब्बीर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है