Jamshedpur News : परसुडीह के गदड़ा में मिनी अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़, कई सामान जब्त

Jamshedpur News : परसुडीह थानांतर्गत गदड़ा के सुनसान खंडहरनुमा मकान में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का आबकारी विभाग ने बुधवार की देर शाम छापेमारी कर भंडाफोड़ किया है.

By RAJESH SINGH | December 11, 2025 1:15 AM

परसुडीह के एक खंडहरनुमा मकान में चल रही थी मिनी शराब फैक्ट्री

Jamshedpur News :

परसुडीह थानांतर्गत गदड़ा के सुनसान खंडहरनुमा मकान में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का आबकारी विभाग ने बुधवार की देर शाम छापेमारी कर भंडाफोड़ किया है. विभाग ने मौके से स्टीकर, अंग्रेजी शराब तैयार करने वाला सामान, 50 लीटर स्परिट, तरल रंगीन शराब, भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों की खाली बोतलें, भारी मात्रा में ढक्कन व बोतल सील बंद करने के लिए कॉर्क, नकली उत्पाद, शराब का रंग व फ्लेवर, रंगीन विदेशी शराब तथा 6 पेटी कई ब्रांड की शराब बरामद की है. आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि परसुडीह के गदड़ा में एक खंडहरनुमा मकान में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम परसुडीह पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की. लेकिन पुलिस के आने के पूर्व संचालक और कर्मचारी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने मौके से कई सामान जब्त किया है. साथ ही संचालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल में आबाकारी विभाग के निरीक्षक प्रेम प्रकाश उरांव, अवर निरीक्षक ओम प्रकाश, रामदेव पासवान समेत टीम के कई सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है