Jamshedpur News : एमजीएम पुलिस ने यमदूत समेत दो को खदेड़कर पकड़ा, हथियार व गोली जब्त

Jamshedpur News : एमजीएम पुलिस ने घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के क्रम में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में नंदन कुमार उर्फ नंदन पंडित उर्फ नंदन झा और राहुल गोप उर्फ बल्ले उर्फ यमदूत शामिल है.

By RAJESH SINGH | March 25, 2025 12:47 AM

एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

Jamshedpur News :

एमजीएम पुलिस ने घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के क्रम में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में नंदन कुमार उर्फ नंदन पंडित उर्फ नंदन झा और राहुल गोप उर्फ बल्ले उर्फ यमदूत शामिल है. उनके पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा और तीन मोबाइल बरामद किया है. पकड़े गये दोनों अपराधियाें का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उक्त जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को अपने कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. एसएसपी ने बताया कि एमजीएम पुलिस को सूचना मिली थी कि गोड़गोड़ा में दो अपराधी हथियार के साथ घूम रहे हैं. वे लोग किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एमजीएम पुलिस की टीम ने छापेमारी की. बालीगुमा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पास दो युवक घूमते दिखे. पुलिस को देख दोनों भागने लगे. पुलिस ने दोनों को दौड़ा कर पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि रंगदारी वसूलने के दौरान भी वे लोग हथियार का भय दिखाते थे.

21 मार्च को तुड़ियाबेड़ा में की थी फायरिंग

पुलिस ने बताया कि 21 मार्च को दोनों अपराधियों ने तुड़ियाबेड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में भी व्यक्ति ने नंदन झा के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने बताया कि नंदन झा के खिलाफ बोड़ाम और गोलमुरी थाना में आर्म्स एक्ट समेत कई केस दर्ज है. वहीं राहुल गोप के खिलाफ सीतारामडेरा, आजादनगर समेत अन्य थाने में चार मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है