Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल : उपकरणों की खरीदारी के लिए निकला टेंडर
Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल में चल रहे सभी विभागों में लगने वाले उपकरणों की खरीदारी शुरू हो गयी है. इसको लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा निविदा निकाली गयी है.
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल में चल रहे सभी विभागों में लगने वाले उपकरणों की खरीदारी शुरू हो गयी है. इसको लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा निविदा निकाली गयी है. इस निविदा को आठ अक्तूबर को खोला जायेगा. ज्ञात हो कि पिछले दिनों उपायुक्त के द्वारा निरीक्षण करने पर पता चला कि कई विभाग में उपकरणों की कमी है. जिसको लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के मंधान ने सभी विभाग के विभागाध्यक्षों से उनके विभाग में क्या कमी है, किन उपकरणों की खरीदारी करना है, उसकी लिस्ट मांगी गयी थी. उसके आधार पर कॉलेज के प्राचार्य ने निविदा निकाली है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि अस्पताल में बेड, स्ट्रेचर, मरीजों की जांच के लिए टेबल सहित कई मशीनरी उपकरण की खरीदारी की जायेगी. जिससे इस अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
