Jamshedpur News : मानगो जलापूर्ति : ठनका गिरने से इंटकवेल का मीटरिंग यूनिट जला, 26000 घरों में जलापूर्ति ठप
Jamshedpur News : ठनका गिरने से वर्कर्स कॉलेज के समीप (सुवर्णरेखा नदी तट) मानगो जलापूर्ति के इंटकवेल के मीटरिंग यूनिट में अचानक आग लग गयी.
मानगो बिजली विभाग के इइ ने मीटरिंग यूनिट व अन्य उपकरणों को बदला
बुधवार सुबह से मानगो क्षेत्र में सामान्य होगी जलापूर्ति
Jamshedpur News :
ठनका गिरने से वर्कर्स कॉलेज के समीप (सुवर्णरेखा नदी तट) मानगो जलापूर्ति के इंटकवेल के मीटरिंग यूनिट में अचानक आग लग गयी. यह घटना दोपहर 2.40 बजे की है. इससे इंटकबेल का पूरा सिस्टम बंद हो गया. इंटकबेल बंद होने से शाम में मानगो जलापूर्ति योजना से पानी की सप्लाई बंद रही. इससे मानगो नगर निगम क्षेत्र के 26,000 उपभोक्ता के घरों में पानी नहीं पहुंचा. कई लोग पीने के पानी के लिए परेशान दिखे. दूसरी ओर पीएचइडी आदित्यपुर प्रमंडल के इइ सुमित कुमार के अनुरोध पर मानगो बिजली विभाग के इइ कपिल रंजन तिग्गा ने टीम लगातार मीटरिंग यूनिट, उपकरण व तार को बदलवाया. इसके बाद मंगलवार देर शाम में इंटकबेल से पानी भरने व फिल्टर प्लांट से सभी जलमीनारों में शुद्ध पानी भरने का काम शुरू हुआ. इइ सुमित कुमार ने बुधवार सुबह से मानगो में सामान्य जलापूर्ति करने की बात कही.वर्जन…
मानगो कुंवर बस्ती फीडर में ठनका गिरने से मानगो जलापूर्ति के इंटकबेल का मीटरिंग यूनिट जल गया था, देर शाम इसे बदला दिया गया और इंटरकबेल को चालू करवा दिया गया है.कपिल रंजन तिग्गा, कार्यपालक अभियंता, मानगो विद्युत प्रमंडल.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
