Jamshedpur News : मानगो नगर निगम ने लगाया ”लोक कल्याण मेला”

मानगो नगर निगम की ओर से 'लोक कल्याण मेला' का आयोजन किया गया. मेले में पथ विक्रेताओं के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की व्यवस्था की गयी, ताकि वे आसानी से योजना का लाभ उठा सकें.

By RAJESH SINGH | September 18, 2025 7:09 PM

पीएम स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को मिला लाभ

Jamshedpur News :

मानगो नगर निगम की ओर से ”लोक कल्याण मेला” का आयोजन किया गया. मेले में पथ विक्रेताओं के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की व्यवस्था की गयी, ताकि वे आसानी से योजना का लाभ उठा सकें. रिटर्न बाय बैंक और लंबित पड़े आवेदनों को जल्द से जल्द स्वीकृत कराने के लिए बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर कैंप लगाये गये. पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेनदेन से जोड़ने के लिए ”फोन पे”, ”गूगल पे” जैसे प्लेटफॉर्म और बैंक के क्यूआर कोड के उपयोग के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान पथ विक्रेताओं और उनके परिवार के सदस्यों की सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइलिंग भी की गयी, ताकि उनकी स्थिति को बेहतर तरीके से समझा जा सके. अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को लाभ पहुंचाना था. इस मौके पर सामुदायिक प्रबंधक, सामुदायिक आयोजक और सामुदायिक संसाधन व्यक्ति सहित नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. इस मेले के माध्यम से मानगो नगर निगम ने यह सुनिश्चित किया कि पात्र पथ विक्रेताओं को सरकारी योजनाओं का लाभ सही समय पर मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है