Jamshedpur News : मानगो : आभूषण कारोबारी गये थे गयाजी, घर का ताला तोड़कर आठ लाख के गहनों की कर ली चोरी
Jamshedpur News : मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी आभूषण कारोबारी शंकर लाल के घर का ताला तोड़कर गहनों की चोरी कर ली गयी.
चोरी करने के बाद गेट पर लगाया नया ताला
मां का अंतिम संस्कार करने गयाजी गये थे शंकर लाल
Jamshedpur News :
मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी आभूषण कारोबारी शंकर लाल के घर का ताला तोड़कर गहनों की चोरी कर ली गयी. शंकर लाल परिवार के साथ शहर से बाहर गये थे. शुक्रवार को वापस लौटे, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. चोर ने घर में रखे गहने व रुपये की चोरी करने के बाद मेन गेट पर नया ताला लगा दिया था, ताकि आसपास के लोगों को चोरी की जानकारी नहीं हो सके. शुक्रवार को शंकर लाल परिवार से साथ वापस लौटे, तो गेट पर नया ताला लगा देखा, जिसके बाद उन्हें चोरी का आभास हुआ. उन्होंने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी. ताला तोड़कर जब शंकर लाल व उनका परिवार कमरे में गये, तो हैरान रह गये. कमरे में रखी अलमारी का लॉक टूटा था और सारे गहने गायब थे. इसके अलावा लैपटॉप, चांदी की गणेश जी की मूर्ति, मोबाइल फोन के अलावा 30 हजार रुपये नकद की चोरी हुई है. इस संबंध में शंकर लाल ने मानगो थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची मानगो थाना की पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. शंकर लाल का साकची बाजार में आभूषण की दुकान है. जानकारी के अनुसार पिछले दिनों शंकर लाल की मां का निधन हो गया था. जिसके बाद वह परिवार के साथ गयाजी मां का अंतिम संस्कार करने गये थे. उन्होंने पड़ोसी को घर में रखी मछली को दाना देने के लिए चाबी दी थी. पड़ोसी जब उनके घर पहुंचा तो देखा कि गेट पर दूसरा ताला लगा हुआ है. जिसके बाद उन्होंने शंकर लाल को जानकारी दी. इधर, जानकारी मिलने पर पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह आभूषण कारोबारी शंकर लाल के घर शनिवार को पहुंचे. विकास सिंह ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों का पता लगाये.इन सामानों की हुई चोरी
चांदी की गणेश जी की मूर्ति, चांदी की पायल, बिछिया, कीया, सोने की दो चेन, अंगूठी, दो चूड़ी, दो पीस लॉकेट, एक जोड़ा टॉप, लैपटॉप, मोबाइल और नकद 30 हजार रुपये की चोरी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
