Jamshedpur news. मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की पांचवीं वर्षगांठ पर मानगो निगम ने किया श्रमिकों को सम्मानित

कई श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड बांटे गये

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 14, 2025 8:18 PM

Jamshedpur news.

मानगो नगर निगम कार्यालय में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की पांचवीं वर्षगांठ मनायी गयी. मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद ने श्रमिक योजना के सात श्रमिकों को गमछा, मिठाई आदि देकर सम्मानित किया. साथ ही कई श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड बांटे गये. सहायक नगर आयुक्त ने श्रमिकों को श्रमिक योजना के अंतर्गत रोजगार प्रदान करने तथा भविष्य में इसे और भी बेहतर बनाने की बात कही. इस योजना के तहत अब तक 4000 से अधिक श्रमिकों का निबंधन मानगो नगर निगम में किया गया है एवं उन्हें जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया है. कई श्रमिकों को अकुशल श्रमिक के रूप में कार्य आवंटित किया गया. इस मौके पर नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार, सीएमएम, सीओ, सीआरपी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है