Jamshedpur News : मानगो में 40.3% पिछड़ा वर्ग, जनसंख्या के आधार पर तय होगा मेयर का आरक्षण

Jamshedpur News : मानगो नगर निगम में पहली बार और जुगसलाई नगर परिषद में 43 साल बाद नगर निकाय चुनाव की तैयारी जोर पकड़ने लगी है.

By RAJESH SINGH | October 22, 2025 1:27 AM

43 साल बाद जुगसलाई, मानगो में पहली बार बजेगा चुनावी बिगुल, अगले माह घोषणा संभव

Jamshedpur News :

मानगो नगर निगम में पहली बार और जुगसलाई नगर परिषद में 43 साल बाद नगर निकाय चुनाव की तैयारी जोर पकड़ने लगी है. जुगसलाई नगर परिषद में 1982 के बाद नगर निकाय चुनाव होने जा रहा है. लंबे समय से रुके चुनाव होने की संभावना से लोगों में उत्साह और सरगर्मी बढ़ गयी है. अगले महीने तक नगर निकाय चुनाव कराने की घोषणा होने की संभावना है. पूर्वी सिंहभूम जिले में शहरी निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. नगर निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की तस्वीर साफ होने लगी है. राज्य निर्वाचन आयोग से तिथि की घोषणा होते ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

मानगो में 36 व जुगसलाई में 22 वार्ड

मानगो नगर निगम में 36, जुगसलाई नगर परिषद में 22 और चाकुलिया नगर पंचायत में 12 वार्ड हैं. मानगो नगर निगम क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,80,510 है. यहां अत्यंत पिछड़ा वर्ग की संख्या 60,824 है, जो कुल मतदाताओं का 33.7% है, जबकि पिछड़े वर्ग की संख्या 11,866 यानी 6.6% है. इस तरह, मानगो नगर निगम में दोनों पिछड़ा वर्गों को मिलाकर कुल 40.3% जनसंख्या है. जुगसलाई नगर परिषद में 22 वार्ड में मतदाताओं की संख्या लगभग 46,000 है. झारखंड सरकार द्वारा झारखंड नगरपालिका निर्वाचन एवं स्थापना नियमावली 2012 में संशोधन किये जाने के बाद अब मेयर और उपमेयर पदों का आरक्षण जनसंख्या के आधार पर तय किया जायेगा.

मानगो नगर निगम क्षेत्र की जातीय संरचना

कुल मतदाताओं की संख्या 180510अत्यंत पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की संख्या 60824

पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की संख्या 11866अत्यंत पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 33.7

पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 6. 6

इन शहरी नगर निकाय क्षेत्रों में होना है चुनाव

नगर निगम –

रांची, हजारीबाग, मेदिनीनगर, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, चास, आदित्यपुर और मानगो.

नगर परिषद – गढ़वा, विश्रामपुर, चाईबासा, झुमरी तिलैया, चक्रधरपुर, चतरा, चिरकुंडा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, गुमला, जुगसलाई, कपाली, लोहरदगा, सिमडेगा, मधुपुर, रामगढ़, साहिबगंज, फुसरो और मिहिजाम.

नगर पंचायत –

बंशीधर नगर, मझिआंव, हुसैनाबाद, हरिहरगंज, छतरपुर, लातेहार, कोडरमा, डोमचांच, बड़की सरैया, धनवार, महगामा, राजमहल, बरहरवा, बासुकीनाथ, जामताड़ा, बुंडू, खूंटी, सरायकेला और चाकुलिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है