Jamshedpur news. रक्षा बंधन को लेकर डाकघरों में लगी लंबी कतार, वाटरप्रूफ लिफाफे व राखी बॉक्स की मांग बढ़ी

छोटा लिफाफा 10 रुपये में और बड़ा लिफाफा 15 रुपये में उपलब्ध

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 5, 2025 9:01 PM

Jamshedpur news.

रक्षा बंधन को लेकर डाकघरों में खास व्यवस्था की गयी है. रक्षा बंधन नौ अगस्त को है. लिहाजा दो दिनों से डाकघरों में खास तौर पर लंबी लाइनें लगी हुई है. वाटरप्रूफ लिफाफे और राखी बॉक्स भी बहनों के लिए उपलब्ध है. लिहाजा, इसको लेकर लंबी कतार लग रही है. लोग अपनी सुविधा अनुसार राखी भेज रहे हैं. डाक विभाग ने बहनों की भावनाओं और राखियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ लिफाफे और आकर्षक राखी बॉक्स तैयार किया है, जिससे राखियां बारिश से भीगें नहीं और समय पर सुरक्षित रूप से भाइयों तक पहुंच सकें. वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि हर डाकघर में समय रहते ये लिफाफे और बॉक्स उपलब्ध करा दिये गये थे, ताकि कोई भी बहन राखी भेजने से वंचित न रहे. बारिश के मौसम में पारंपरिक लिफाफों से राखियों को नुकसान की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. डाक विभाग द्वारा तैयार वाटरप्रूफ लिफाफे विशेष राखी थीम पर आधारित प्रिंटिंग के साथ है. छोटा लिफाफा 10 रुपये में और बड़ा लिफाफा 15 रुपये में उपलब्ध है. बड़े लिफाफे में राखी के साथ रोली, चावल और चॉकलेट जैसी चीजें भी रखी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है