लोकसभा चुनाव 2024: जमशेदपुर के 25 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे 18.69 लाख वोटर्स

लोकसभा चुनाव 2024: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 25 मई को वोटिंग है. यहां के 25 प्रत्याशियों की किस्मत 18.69 लाख वोटर्स ईवीएम में कैद करेंगे. मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

By Guru Swarup Mishra | May 24, 2024 10:31 PM

लोकसभा चुनाव 2024: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर शनिवार (25 मई) को मतदान होना है. इस सीट से 25 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं. 18.69 लाख वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर इनकी किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे. मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच वोटिंग की जाएगी.

25 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में

लोकसभा चुनाव 2024 में इस सीट पर एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. विद्युतवरण महतो एनडीए से बीजेपी प्रत्याशी हैं. जीत की हैट्रिक लगाने के लिए चुनाव मैदान में हैं. इंडी गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी सह बहरागोड़ा से विधायक समीर कुमार मोहंती हैं. इस सीट पर कुल 25 उम्मीदवार हैं.

बहरागोड़ा से दोनों रहे हैं विधायक

बीजेपी प्रत्याशी विद्युतवरण महतो और झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती में एक बात कॉमन है कि दोनों बहरगोड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.

छह विधानसभा सीटों में पांच पर इंडी गठबंधन का कब्जा

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभाएं आती हैं. बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिमी. इनमें चार सीटों पर झामुमो और एक सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं यानी छह में से पांच विधानसभा सीटों पर इंडी गठबंधन का कब्जा है. जमशेदपुर पूर्वी से रघुवर दास (तत्कालीन सीएम) को उन्हीं की सरकार में मंत्री रहे सरयू राय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हरा दिया था.

घाटशिला एवं पोटका सीट एसटी के लिए है आरक्षित

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा सीट है. बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका व जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के विधायक हैं, जबकि जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय और जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस के विधायक हैं. घाटशिला एवं पोटका सीट एसटी के लिए आरक्षित है. जुगसलाई एससी के लिए आरक्षित है. बहरागोड़ा, जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिमी सीट सामान्य कोटि के उम्मीदवारों के लिए है.

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की आबादी 28.75 लाख

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की आबादी 28,75,746 है. इनमें पुरुषों की आबादी 14,73,977 है, जबकि महिलाओं की संख्या 14,01,769 है.

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में 18.69 लाख वोटर्स

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में 18,69,278 मतदाता हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 9,37,412 और महिला मतदाताओं की संख्या 9,31,733 है. थर्ड जेंडर 133 हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की संख्या

विधानसभा-कुल संख्या
बहरागोड़ा-2,41,093
घाटशिला-2,56,695
पोटका-3,11,099
जुगसलाई-3,47,592
जमशेदपुर पूर्वी-3,31,306
जमशेदपुर पश्चिमी-3,81,493
कुल मतदाता-18,69,278
पुरुष-9,37,412
महिला-9,31,733
थर्ड जेंडर-133

लोकसभा चुनाव 2024: जमशेदपुर के 25 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे 18. 69 लाख वोटर्स 2
प्रत्याशीपार्टी
प्रणव कुमार महतो बसपा
विद्युतवरण महतो बीजेपी
समीर कुमार मोहंती झामुमो
अंगद महतो आमरा बंगाली
अरुण कुमार शर्मा भारतीय आजाद सेना
अशोक कुमार पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
डोमन चंद्र भकत भागीदारी पार्टी (पी)
धार्मू टुडू आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
मनोज गुप्ता लोकहित अधिकार पार्टी
महेश कुमार राइट टू रिकॉल पार्टी
शेख आखिरउद्दीन बहुजन महापार्टी
सनका महतो सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिष्ट)
सुकुमार सोरेन भारत आदिवासी पार्टी
अरुण महतो निर्दलीय
आनंद मुखी निर्दलीय
इंद्रदेव प्रसाद निर्दलीय
जी जयराम दास निर्दलीय
जितेंद्र सिंह निर्दलीय
जुझार सोरेन निर्दलीय
ज्ञान सागर प्रसाद निर्दलीय
पार्वती किस्कू निर्दलीय
बब्लू प्रसाद दांगी निर्दलीय
विश्वनाथ महतो निर्दलीय
साधुचरण पाल निर्दलीय
सौरभ विष्णु निर्दलीय

कब किस पार्टी के खाते में रही ये सीट


वर्ष – प्रत्याशी – पार्टी
1952-भजोहरि महतो- लोक सेवक संघ (मानभूम साउथ, धालभूम लोकसभा)
1957 – मोहिंद्र कुमार घोष – कांग्रेस
1962 – उदय कर मिश्रा – भाकपा
1967 – एससी प्रसाद – कांग्रेस
1971 – सरदार स्वर्ण सिंह – कांग्रेस
1977 – रुद्र प्रताप षाड़ंगी – बीएलडी
1980 – रुद्रप्रताप षाड़ंगी – जेएनपी
1984 – गोपेश्वर – कांग्रेस
1989 – शैलेंद्र महतो – झामुमो
1991 – शैलेंद्र महतो – झामुमो
1996 – नीतीश भारद्वाज – भाजपा
1998 – आभा महतो – भाजपा
1999 – आभा महतो भाजपा
2004 – सुनील कुमार महतो – झामुमो
2007 – सुमन महतो – झामुमो
2009 – अर्जुन मुंडा – भाजपा
2011 – डॉ अजय कुमार – झाविमो
2014 – विद्युत वरण महतो – भाजपा
2019 – विद्युत वरण महतो -भाजपा

18 बार हो चुके हैं लोकसभा चुनाव

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 18 बार अब तक लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. बीजेपी सर्वाधिक छह बार इस सीट पर झंडा गाड़ चुकी है. कांग्रेस-झामुमो ने चार-चार बार जीत दर्ज की है. सीपीआई, बीएलडी, जनता पार्टी व भोजोहरि महतो ने एक-एक बार जीत हासिल की है.

बीजेपी लगा चुकी है हैट्रिक

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी इकलौती पार्टी है, जो हैट्रिक (1996, 98 ,99) लगी चुकी है. 1996 में भाजपा से नीतीश भारद्वाज और 1998 व 99 में आभा महतो ने जीत दर्ज की थी. 2009 में अर्जुन मुंडा, 2014 और 2019 में विद्युतवरण महतो ने जीत हासिल की. रुद्र प्रताप षांडगी (1977-80), शैलेंद्र महतो (1989-91), आभा महतो (1998-99) और विद्युतवरण महतो (2014 व 2019) में जीत दर्ज कर चुके हैं.

जमशेदपुर को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाना है : विद्युतवरण महतो


जमशेदपुर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी विद्युतवरण महतो ने विकास के लिए प्रगतिशील योजना प्रस्तुत की है. इसमें उच्च शिक्षा, उच्च चिकित्सा सेवाएं और औद्योगिक संस्थानों की स्थापना को प्राथमिकता दी गयी है. उनका मुख्य उद्देश्य सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देना है और इसके लिए शिक्षकों की बहाली और स्थानीय भाषा-संस्कृति के प्रोत्साहन को विशेष महत्व दिया गया है. उन्होंने आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा और उनके सम्मान के लिए हमेशा संघर्ष किया है. उनकी योजना में उद्यमिता को बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक समानता को बढ़ाने का भी महत्वपूर्ण स्थान है. उन्होंने स्थानीय युवाओं के रोजगार को महत्वपूर्ण माना है. इस प्रकार की योजना न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा देती है, बल्कि सामाजिक समरसता और समानता को भी मजबूत करती है. उनकी योजना न केवल जमशेदपुर के विकास में अहम हो सकती है, बल्कि यह समाज के सभी वर्गों को सम्मान और विकास का अवसर प्रदान कर सकती है. इस तरह की योजना समृद्धि और उन्नति के लिए नयी दिशा प्रदान कर सकते हैं, जो समाज में समानता और सहायता की भावना को स्थापित करता है. उन्होंने कहा कि धालभूमगढ़ हवाई अड्डा और माइंस की कई फाइलें राज्य सरकार ने रोक कर रखी हैं, जिससे बड़ा विकास अवरुद्ध हो रहा है. झारखंड में भी भाजपा सरकार बने, ताकि विकास को गति दिला पायें.

उच्च शिक्षण और मेडिकल संस्थानों की स्थापना जरूरी : समीर मोहंती


जमशेदपुर संसदीय सीट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती ने जमशेदपुर के विकास के लिए एक व्यापक योजना पेश की है. उन्होंने कहा है कि इस इलाके को एयरपोर्ट, उच्च चिकित्सा सुविधा, बड़े औद्योगिक संस्थान और उच्च शिक्षा संस्थान की आवश्यकता है. इसके अलावा, उनका ध्यान भाषा, संस्कृति और शिक्षा के विकास पर भी है. उनकी योजना में शिक्षकों की बहाली और पठन-पाठन की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे स्थानीय भाषा और संस्कृति को समृद्ध बनाया जा सके. उन्होंने आदिवासी समुदायों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा और उनकी पहचान को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्धता जतायी है. समीर मोहंती का उद्देश्य उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सामाजिक समानता को बढ़ाना भी है. उन्होंने स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार को अहम कहा है, जो इस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उनकी योजना इस क्षेत्र के विकास के लिए एक समर्थन है, जो समाज के सभी वर्गों को सम्मान और विकास का अवसर प्रदान कर सकता है.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: रांची, धनबाद, जमशेदपुर व गिरिडीह में वोटिंग 25 मई को, सभी 8963 बूथों की वेब कास्टिंग से होगी निगरानी

Next Article

Exit mobile version