छठे दिन भी नहीं मिला तेंदुआ

Leopard not found even on sixth day

By Prabhat Khabar | March 23, 2024 1:35 AM

छठे दिन भी नहीं मिला तेंदुआ, पलामू से पहुंची टीम ने शुरू की खोज

गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास डंपिंग यार्ड व आसपास में खोजबीन शुरू

फोटो 22 जीएमएच 1 व 2 (संभावित स्थल पर सुराग तलाशती पलामू की टीम)

गम्हरिया. आदित्यपुर थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के आरएसबी कंपनी परिसर में रविवार को तेंदुआ नजर आने के बाद खोजबीन करने पहुंची टीम को छठे दिन भी कोई सफलता नहीं मिल पायी है. बंगाल से पहुंची टीम द्वारा लगातार पांच दिन तक खोजबीन करने के बाद भी किसी प्रकार का सुराग नहीं मिलने से पलामू से पहुंची स्पेशल टीम ने शुक्रवार से खोजबीन शुरू की है. इस दौरान टीम ने तेंदुआ के मौजूद होने की संभावित जगह गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित डंपिंग यार्ड व आसपास के क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान पंजों के निशान समेत विभिन्न बिंदुओं की जांच की. वनपाल देवेंद्रनाथ टुडू ने बताया कि शुक्रवार से पलामू की टीम जांच में जुट गयी है. जल्द ही पुष्टी कर ली जायेगी कि क्षेत्र में तेंदुआ मौजूद है या फिर नहीं. शुक्रवार को बड़ा गम्हरिया के बेसिक स्कूल के पीछे व डंपिंग यार्ड क्षेत्र में जांच की गयी. जब तक इसकी पुष्टी नहीं हो जाती है, तब तक लोगों से संयम बरतने व सतर्क रहने की अपील की.

फेक वीडियो वायरल पर लगी लगाम

तेंदुआ को लेकर फेक वीडियो वायरल करने वालों पर एसपी द्वारा कार्रवाई करने की चेतावनी के बाद वायरल वीडियो पर लगाम लग गयी है. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेंदुआ से संबंधित किसी प्रकार की भ्रामक सूचना वायरल नहीं हुई, जिसकी वजह से लोगों ने राहत महसूस किया.

Next Article

Exit mobile version