Jamshedpur News : कीताडीह फायरिंग : विवेक राज ने रुपये लेकर नेहाल को उपलब्ध कराया था हथियार, गिरफ्तार

Jamshedpur News : परसुडीह के कीताडीह में रवि यादव पर फायरिंग मामले में पुलिस ने विवेक राज को गिरफ्तार किया है. विवेक कीताडीह का रहनेवाला है.

By RAJESH SINGH | August 19, 2025 12:54 AM

बक्सर से हथियार लेकर आया था विवेक

Jamshedpur News :

परसुडीह के कीताडीह में रवि यादव पर फायरिंग मामले में पुलिस ने विवेक राज को गिरफ्तार किया है. विवेक कीताडीह का रहनेवाला है. रवि पर फायरिंग करने के लिए विवेक ने ही रुपये लेकर नेहाल तिवारी को हथियार उपलब्ध कराया था. विवेक दोनों हथियार को बक्सर से लेकर आया था. नेहान ने हथियार के बदले में कितना रुपये विवेक को दिया था, उसके बारे में नेहाल ने पुलिस को जानकारी नहीं दी. विवेक राज के खिलाफ जुगसलाई थाना में भी केस दर्ज है. इसका पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है.वहीं दूसरी ओर फायरिंग के अभियुक्त नेहाल तिवारी, समीर सिंह और रेहान खान को पुलिस ने चार दिनों की रिमांड के बाद साेमवार को वापस जेल भेज दिया. रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस को तीनों अभियुक्तों से कई अहम जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. इसके अलावे पुलिस उस मामले की छानबीन अन्य बिंदुओं पर भी कर रही है. पुलिस के अनुसार, इस मामले में योगेश अब भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है