Jamshedpur News : पुणे में नौकरी करती थी खुशी, छुट्टी में आयी थी घर, टैंकर की चपेट में आने से चली गयी जान

Jamshedpur News : साकची थाना अंतर्गत काशीडीह गोलचक्कर के पास रविवार की रात तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने वाली खुशी कुमारी (25) की टीएमएच में सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By RAJESH SINGH | September 16, 2025 1:03 AM

सहेली के साथ बाजार कर लौट रही थी घर

काशीडीह गोलचक्कर के पास टैंकर ने स्कूटी में मारी थी टक्कर

Jamshedpur News :

साकची थाना अंतर्गत काशीडीह गोलचक्कर के पास रविवार की रात तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने वाली खुशी कुमारी (25) की टीएमएच में सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मंगलवार को खुशी के शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. खुशी साकची गुरुद्वारा बस्ती की रहने वाली थी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह सोमवार की रात करीब आठ बजे अपने घर से स्कूटी लेकर बाजार जाने के लिए निकली थी. उसी दौरान अचानक से उसकी गाड़ी खराब हो गयी. इसके बाद वह अपनी गाड़ी बनने के लिए दे दी. फिर उसने अपनी दोस्त रिया को फोन कर बाजार जाने के लिए बुलायी. रिया और खुशी दोनों साकची बाजार गयीं. बाजार कर घर लौटने के बाद रिया स्कूटी चला रही थी. उसी दौरान काशीडीह गोलचक्कर के पास एक टैंकर ने उनकी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. इसके बाद दोनों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया, जहां सोमवार की तड़के खुशी की मौत हो गयी. वहीं रिया की हालत फिलहाल ठीक है.

पूणे में नौकरी करती थी खुशी, छुट्टी में आयी थी घर

परिजनों ने बताया कि खुशी पुणे में नौकरी करती थी. करीब पांच दिन पूर्व ही छुट्टी मनाने के लिए अपने घर आयी थी. वह घर का सामान लाने के लिए बाजार गयी थी. मिली जानकारी के अनुसार खुशी अपने घर के खर्च में भी अपने माता- पिता का सहयोग करती थी.

टीएमएच में बिल को लेकर हंगामा

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दुर्घटना के दौरान खुशी के परिवार के लोगों ने 19 हजार रुपये अस्पताल में जमा करवाया था. सोमवार को खुशी की मौत होने के बाद जब परिवार वालों ने उसके शव की मांग की, तो अस्पताल प्रबंधन ने बिल का भुगतान करने की बात कही. उसी बात को लेकर परिजनों का प्रबंधन बीच हल्का विवाद हुआ. बाद में पूरा मामला शांत करा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है