Jamshedpur News : कदमा : नर्सिंग होम संचालक के घर से लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur News : कदमा रामनगर रोड नंबर-2 स्थित वीणापाणी नर्सिंग होम के संचालक दिलीप दास के घर में हुई लूटपाट की वारदात में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

By RAJESH SINGH | October 31, 2025 1:09 AM

लूटकांड में पूर्व में पांच आरोपी को पुलिस भेज चुकी है जेल

मुख्य आरोपी जुगसलाई के इसराफिल व दो अन्य युवकों की तलाश जारी

गिरफ्तार युवक धालभूमगढ़ और ओडिशा में लूट की बना रहे थे योजना

Jamshedpur News :

कदमा रामनगर रोड नंबर-2 स्थित वीणापाणी नर्सिंग होम के संचालक दिलीप दास के घर में हुई लूटपाट की वारदात में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में परसुडीह लोको कॉलोनी मछुवा बस्ती निवासी गुड्डू पाजी उर्फ श्रवण कुमार निर्मलकर, बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी निवासी विजय उर्फ विशाल सवैया और घालभूमगढ़ निवासी शिवम कालिंदी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से लूट में प्रयुक्त बुलेट (जेएच05डीजेड 5810) बरामद की है. कदमा थाना में पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार गुड्डू पाजी वारदात की शाम इसराफिल के साथ घर के अंदर घुसा था. गिरफ्तार युवकों के खिलाफ कई केस दर्ज हैं. विशाल सवैया पर तीन से चार हत्या का केस दर्ज है. गिरफ्तार युवक धालभूमगढ़ और ओडिशा में लूट की योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी टीम में डीएसपी मनोज ठाकुर, सन्नी वर्धन, कदमा थाना प्रभारी प्रवेशचंद्र सिन्हा, एसआई दीपक कुमार महतो, मंटू कुमार, एएसआई तसौवर हुसैन खां और आरक्षी राहुल कुमार शामिल थे.

इस मामले में गत 18 अक्तूबर को पुलिस पांच आरोपियों मो. सद्दाम (जुगसलाई, गरीब नवाज कॉलोनी), कृष्णा लोहरा उर्फ पाड़ी (बिरसानगर जोन नंबर-6), सयोराज सिंह उर्फ जस्से पाजी उर्फ शशि कुंद्रा (आदित्यपुर जनता फ्लैट), फहीम आलम (जुगसलाई, मिल्लतनगर), कुणाल सिंह मुंडा (बिरसानगर जोन नंबर-3) को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पूर्व में गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त पिस्तौल के अलावा टेंपो समेत दिलीप दास की ब्रेसलेट, घड़ी और एक स्कूटी बरामद की थी. इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी मो. इसराफिल की तलाश में है. इसके अलावा संजय यादव व दो अन्य युवकों की भी तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है