Jamshedpur News : कदमा : टेंपो चोरी गिरोह का भंडाफोड़, सरगना मो. रईस समेत तीन गिरफ्तार, ऐसे बदल देता था ऑटो का हुलिया और नंबर

Jamshedpur News : कदमा पुलिस ने टेंपो चोरी कर उन्हें बेचने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है.

By RAJESH SINGH | August 28, 2025 1:13 AM

चोरी की सात टेंपो, नंबर प्लेट, आरसी कार्ड, इंजन समेत कई सामान बरामद

टेंपो चोरी कर आरसी, नंबर प्लेट और कलर बदल कर 70 से 80 हजार में बेचता था गिरोह

Jamshedpur News :

कदमा पुलिस ने टेंपो चोरी कर उन्हें बेचने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में गिरोह के सरगना कपाली गौसनगर निवासी मो. रईस के साथ उसके दो साथियों- सौकत अली (कपाली इस्लामनगर) और मो. असगर उर्फ लारिया (आजादनगर ग्रीन वैली) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने छापेमारी में चोरी के सात टेंपो, 16 नंबर प्लेट, दो आरसी कार्ड के अलावा गियर चैंबर, ब्रेक ड्रम, इंजन, ड्रिल मशीन और अन्य औजार बरामद किये. ये सभी उपकरण चोरी के वाहनों को खोलने व उनके पार्ट्स बदलने में इस्तेमाल होते थे.बुधवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि 19 अगस्त को मो. फरीद नामक व्यक्ति ने कदमा थाना में टेंपो चोरी की एफआईआर दर्ज करायी थी. इसके बाद डीएसपी मुख्यालय-2 मनोज ठाकुर और थाना प्रभारी आलोक दूबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनायी गयी. गुप्त सूचना पर मो. रईस को गिरफ्तार किया गया. उसके घर से चोरी की गाड़ियां और नकली दस्तावेज मिले. मो. रईस की निशानदेही पर तीन टेंपो बरामद किया गया. पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम बताये, जिनकी गिरफ्तारी के बाद चार और टेंपो बरामद हुए.जांच में पता चला कि गिरोह का सरगना मो. रईस चोरी की गाड़ियों की पहचान बदलने का मास्टरमाइंड था. वह आरसी, नंबर प्लेट और रंग बदलकर टेंपो को नया रूप देता और फिर उसे 70 से 80 हजार रुपये में बेच देता था. उसके साथी सौकत और असगर गाड़ियां चोरी करने का काम करते थे.पुलिस का कहना है कि गिरोह सुनियोजित तरीके से काम करता था. पहले टेंपो की रेकी की जाती थी, फिर रात में वाहन को उठा लिया जाता था. बाद में उसे गैराज में ले जाकर पार्ट्स बदले जाते थे. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और खरीददारों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है