Jamshedpur News : कदमा : घरवाले गये थे नेपाल, 15 लाख के गहनों की हो गयी चोरी
Jamshedpur News : कदमा उलियान मेन रोड कृष्णा कॉम्प्लेक्स निवासी बबली गोराई के घर से 15 लाख रुपये के गहनों की चोरी हो गयी.
नौकरानी पर संदेह, केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
कदमा उलियान मेन रोड कृष्णा कॉम्प्लेक्स निवासी बबली गोराई के घर से 15 लाख रुपये के गहनों की चोरी हो गयी. बबली गोराई परिवार के साथ नेपाल गयी थी. इस संबंध में बबली गोराई ने नौकरानी पर संहेद जाहिर करते हुए कदमा थाना में केस दर्ज करायी है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी में बबली गोराई ने बतायी कि वह उपरोक्त पते पर किराया में रहती है. जबकि सोनारी मनबोध बस्ती में अपना घर है. वह गत 3 अक्तूबर को नेपाल गयी थी. 11 अक्तूबर को नौकरानी ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ था. अलमारी से सारा गहना चोरी हो गयी. जिसके बाद वह 12 अक्तूबर को वापस लौटी, तो देखा कि सोना का कंगन, सोने का छह बाला और चुड़ा, सोने की दो चेन और कान का टोप्स गायब है. गायब गहनों की कीमत करीब 15 लाख रुपये है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
