Junior national and under 19 girls national chess tournament : इथन वॉज व मयंक का मुकाबला ड्रॉ

एनएच-33 स्थित वेब इंटरनेशनल में चल रही जूनियर नेशनल व अंडर-19 बालिका नेशनल शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को कई रोमांचक मुकाबले हुए.

By NESAR AHAMAD | December 18, 2025 10:46 PM

जमशेदपुर. एनएच-33 स्थित वेब इंटरनेशनल में चल रही जूनियर नेशनल व अंडर-19 बालिका नेशनल शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को कई रोमांचक मुकाबले हुए. गुरुवार को खेले गये टॉप सीडे खिलाड़ी आइएम इथन वॉज व आइएम मयंक चक्रवर्ती के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा. विग्नेश अद्वैत वेमुला व अरुल आनंद के बीच खेला गया मैच भी ड्रॉ रहा. बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश की डब्ल्यूएफएम शुभी गुप्ता, दिल्ली की डब्ल्यूएफएम साची जैन और कर्नाटक की डब्ल्यूसीएम प्रतीती बोर्डोलोई की जीत ने प्रतियोगिता को और रोचक बना दिया. आज के खेल के चौथे राउंड का शुभारंभ, वेव इंटरनेशनल के एम डी रितेश सिंह, आयोजन समिति के संरक्षक एन के सिंह, सूरज भादानी तथा बिनोद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. चौथे राउंड में बालक वर्ग में शीर्ष बोर्ड पर गोवा के आईएम ईथन वाज़ और केरल के सीएम आदिक थियोफेन लेनिन के बीच हुआ ड्रॉ मुकाबला दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं तीसरे बोर्ड पर महाराष्ट्र के दिशांक सचिन बजाज द्वारा अपने ही राज्य के एफएम शार्नार्थी विरेश को पराजित करना दिन का सबसे चौंकाने वाला परिणाम माना गया. जिससे अंक तालिका में बड़ा फेरबदल देखने को मिला. बालिका वर्ग में डब्ल्यूएफएम शुभी गुप्ता, डब्ल्यूसीएम श्रव्यश्री भीमरसेट्टी और डब्ल्यूएफएम यश ज्योति वीर की जीत के साथ खिताबी दौड़ और अधिक प्रतिस्पर्धात्मक हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है