Jamshedpur News : जुगसलाई : फायरिंग मामले में दो लोग हिरासत में

Jamshedpur News : जुगसलाई थाना क्षेत्र के शिवघाट के पास 200 रुपये के विवाद के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

By RAJESH SINGH | April 16, 2025 1:09 AM

Jamshedpur News :

जुगसलाई थाना क्षेत्र के शिवघाट के पास 200 रुपये के विवाद के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो फायरिंग की घटना में शामिल कुछ और लोगों की जानकारी पुलिस को मिली है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस कुछ और लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को 200 रुपये के विवाद और दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग की गयी थी. इस मामले में मो. रमजान ने जुगसलाई थाना में अज्ञात 12-15 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. रमजान ने पुलिस का बताया था कि दो सौ रुपये के लेन-देन को लेकर ही विवाद शुरू हुआ था. जब उसने अपने हिस्सा का दो सौ रुपये मांगा तो युवक अपने दोस्तों के साथ आकर मारपीट और फायरिंग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है