Jamshedpur News : जुगसलाई : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का सिर कटा शव, क्षेत्र में सनसनी
जुगसलाई थाना क्षेत्र के जुगसलाई नगरपालिका के पास स्थित रेलवे लाइन पर खंभा नंबर 250/13 के पास से पुलिस ने बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है.
Jamshedpur News :
जुगसलाई थाना क्षेत्र के जुगसलाई नगरपालिका के पास स्थित रेलवे लाइन पर खंभा नंबर 250/13 के पास से पुलिस ने बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. युवक का सिर धड़ से अलग है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. मृतक के हाथ में ओम नम: शिवाय का टैटू बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह आसपास के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव देखा, जिसका सिर धड़ से अलग था. लोगों की सूचना पर जुगसलाई पुलिस, आरपीएफ और रेल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, मगर कोई उसे पहचान नहीं सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
