Jsca under 14 inter district cricket tournament : जमशेदपुर की टीम ने खूंटी को दो विकेट से हराया

जमशेदपुर. जमशेदपुर की टीम ने टेल्को ग्राउंड में खेले गये जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में खूंटी को दो विकेट से हराया.

By NESAR AHAMAD | December 23, 2025 8:23 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर की टीम ने टेल्को ग्राउंड में खेले गये जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में खूंटी को दो विकेट से हराया. खूंटी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में दस विककेट पर 121 रन बनाए. करण मुंडा ने 25 व प्रशांत मिश्रा ने 20 रन बनाए. जमशेदपुर की ओर से अंशित शौर्य ने चार विकेट लिये. जवाब में जमशेदपुर की टीम 39.1 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर मैच जीत लिया. दक्ष कुमार ने 53 व शिवम ने 18 रन की पारी खेली. खूंटी की ओर से आदित्य मांझी ने तीन व करण मुंडा ने दो विकेट लिये. जमशेदपुर के दक्ष कुमार प्लेयर ऑफ द मैच बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है