Jsca Announced Jharkhand under 16 cricket team : शहर के युवराज व अक्षय झारखंड अंडर-16 क्रिकेट टीम में
कटक के रेवेनशॉ विश्वविद्यालय में सात दिसंबर से आयोजित होने वाली अंडर-16 विचय मार्चेंट ट्रॉफी के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है.
जमशेदपुर. कटक के रेवेनशॉ विश्वविद्यालय में सात दिसंबर से आयोजित होने वाली अंडर-16 विचय मार्चेंट ट्रॉफी के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम में जमशेदपुर के युवराज सिंह व अक्षय प्रताप को शामिल किया गया है. झारखंड की टीम अपने अभियान की शुरुआत सात दिसंबर को मुंबई के खिलाफ करेगी. 12 दिसंबर को झारखंड का सामना बंगाल से, 18 दिसंबर को असम से, 23 दिसंबर को मणिपुर से व 29 दिसंबर को झारखंड का मैच केरला से होगा. झारखंड टीम में तन्मय कुमार (कप्तान), दिव्यांशु कुमार (उपकप्तान), अशियान कुमार, अक्षय प्रताप, अनुकृष्णा श्रीवत्स, हर्षित कुमार गिरी, जय रजक, कृपा सिंद्धु चंदन, प्रत्युष विंदु, प्रियांशु कुमार, यश राज सिंह, युवराज सिंह, दीपक राज, सौविक भट्टाचार्य, रुद्र मिश्रा, बिप्लब मंडल शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
