Jamshedpur News : जेपीपी घाटशिला उपचुनाव में नहीं देगा अपना प्रत्याशी

Jamshedpur News : झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा घाटशिला उपचुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही अपना कोई प्रत्याशी उतारेंगे.

By RAJESH SINGH | October 20, 2025 12:49 AM

Jamshedpur News :

झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा घाटशिला उपचुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही अपना कोई प्रत्याशी उतारेंगे. लेकिन तीन मुद्दे झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग का पुनर्गठन करने, झारखंड आंदोलनकारियों का 9 महीने का बकाया भुगतान करने व संताल विश्व विद्यालय लेदा (दामपाड़ा) को स्वीकृति देने की मांग को उठाते रहेंगे. उक्त बातें जेपीपी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र उनके राजनीतिक जीवन की आधारशिला रही है. 1990 में घाटशिला से विधायक चुने गये थे. लेकिन अलग झारखंड राज्य के मुद्दे पर 1991 में विधानसभा में त्याग पत्र दे दिया था. उसके बाद घाटशिला उपचुनाव में सीपीआई के टीकाराम माझी को समर्थन देकर विजयी बनाये. लेकिन इस बार घाटशिला उपचुनाव में तटस्थ रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है