Jamshedpur News : जेएनएसी ने साकची, कदमा सहित 6 क्षेत्रों में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Jamshedpur News : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की इंफोर्समेंट टीम ने गुरुवार को शहर के छह प्रमुख क्षेत्रों साकची, गोलमुरी, बाराद्वारी, काशीडीह, कदमा और सोनारी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.

By RAJESH SINGH | November 21, 2025 1:29 AM

अभियान से दुकानदारों में मचा हड़कंप, सामानों को हटाते दिखे

Jamshedpur News :

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की इंफोर्समेंट टीम ने गुरुवार को शहर के छह प्रमुख क्षेत्रों साकची, गोलमुरी, बाराद्वारी, काशीडीह, कदमा और सोनारी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान के चलते ही फुटपाथ पर कब्जा करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया. जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर चलाये गये इस अभियान का उद्देश्य पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित और साफ-सुथरा फुटपाथ उपलब्ध कराना और शहर में सुगम यातायात सुनिश्चित करना था. टीम ने फुटपाथ, सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थलों पर किये गये सभी अवैध कब्जों को हटाया. इस दौरान कई स्थानों से ठेला, गुमटी, दुकानों के आगे रखे सामान को सड़क से पीछे कराया गया और अन्य बाधाओं को हटाकर आवागमन को सुगम बनाया गया. जेएनएसी की टीम ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी सख्त निर्देश दिया कि वे भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें. अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा. ताकि शहर में स्वच्छ, व्यवस्थित और सुगम यातायात व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वे सड़क या फुटपाथ पर किसी भी हाल में कब्जा न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है