Jamshedpur News : साकची व काशीडीह में आवारा पशु पकड़ने का जेएनएसी ने चलाया अभियान

Jamshedpur News : साकची मनोकामना मंदिर, काशीडीह क्षेत्र में आवारा पशुओं के नियंत्रण एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जेएनएसी प्रशासन ने बुधवार को विशेष अभियान चलाया.

By RAJESH SINGH | December 18, 2025 1:08 AM

दो साड़ों को पकड़कर भेजा गया गोशाला

Jamshedpur News :

साकची मनोकामना मंदिर, काशीडीह क्षेत्र में आवारा पशुओं के नियंत्रण एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जेएनएसी प्रशासन ने बुधवार को विशेष अभियान चलाया. घंटों चले अभियान के दौरान टीम द्वारा आवारा दो सांड़ों को सफलतापूर्वक पकड़ा गया. पकड़े गये दोनों सांड़ों को सुरक्षित रूप से टाटानगर गोशाला भेजा गया, वहां उनकी उचित देखभाल की व्यवस्था की गयी है. यह अभियान बाजार क्षेत्र में यातायात बाधा, दुर्घटनाओं की आशंका तथा आमजन को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाया गया. इधर, उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा पशुओं के खिलाफ यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा. नागरिकों से अपील है कि वे आवारा पशुओं से संबंधित किसी भी समस्या की सूचना नगर निगम को दें, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है