Jamshedpur News : जेएनएसी ने शुरू की महापर्व छठ की तैयारी, घाटों को स्वच्छ, सुरक्षित बनाने का निर्देश

Jamshedpur News : आगामी छठ पूजा पर्व को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने तैयारियां तेज कर दी है.

By RAJESH SINGH | October 18, 2025 1:07 AM

शहर के छठ घाटों पर बैरिकेडिंग, पेयजल, लाइफ जैकेट की रहेगी समुचित व्यवस्था

Jamshedpur News :

आगामी छठ पूजा पर्व को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने तैयारियां तेज कर दी है. शुक्रवार को जेएनएसी कार्यालय में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. सर्वप्रथम बैठक में घाटों की सफाई व्यवस्था, कचरा संग्रहण एवं निपटान, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल आपूर्ति, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया. उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी छठ घाटों पर युद्ध स्तर पर विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कचरे के उचित पृथक्करण और नियमित निस्तारण पर विशेष ध्यान देने को कहा.

घाटों तक जाने वाले मार्गों की होगी मरम्मत, लगेगी लाइट

इंजीनियरिंग शाखा को तत्काल घाटों तक जाने वाले मार्गों की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने और जलजमाव की समस्या का समाधान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. उन्होंने घाटों के आसपास नियमित रूप से कीटनाशक छिड़काव और जल की गुणवत्ता की जांच करने का भी निर्देश दिया है. सुरक्षा उपायों के तहत, प्रमुख घाटों पर अस्थायी बैरिकेडिंग, प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की तैनाती तथा आपात स्थिति के लिए जीवन रक्षक जैकेट की व्यवस्था करने को कहा गया है.

प्रमुख घाटों पर रहेगी हेल्प डेस्क की व्यवस्था

शहर के प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था और निर्बाध प्रकाश व्यवस्था की जायेगी. टाटा स्टील यूआईएसएल, पुलिस, बिजली विभाग एवं अन्य सहयोगी एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने पर सहमति बनी. बैठक में विभिन्न विभागों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को एक साथ काम करने का आह्वान किया गया.

स्वच्छ छठ अभियान में सहयोग करें श्रद्धालु : डीएमसी

उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने शहरवासियों से छठ पूजा के दौरान घाटों की स्वच्छता बनाये रखने, अविघटित वस्तुओं को जलाशयों में नहीं फेंकने और ‘स्वच्छ छठ अभियान’ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पर्व की पवित्रता बनाये रखने में योगदान की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है