Jamshedpur News : बिहार चुनाव में झामुमो को झटका, रघुवर दास ने कसा तंज- “जैसी करनी, वैसी भरनी”

Jamshedpur News : बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में झामुमो को एक भी सीट नहीं मिलने पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झामुमो पर तीखा हमला बोला है.

By RAJESH SINGH | October 23, 2025 12:46 AM

Jamshedpur News :

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में झामुमो को एक भी सीट नहीं मिलने पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झामुमो पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में जो स्थिति झामुमो के साथ हुई है, वह “जैसी करनी वैसी भरनी” का उदाहरण है.रघुवर दास ने कहा कि झामुमो को जिस तरह बिहार में सहयोगी दलों ने दरकिनार किया है, यह उसी का नतीजा है जैसा वे झारखंड में जनता के साथ करते आये हैं. आगे कहा कि यह गठबंधन जनता की सेवा के लिए नहीं, बल्कि लूट-खसोट के लिए बनी है. झारखंड में हेमंत सोरेन ने जनता को जिस तरह ठगा, उसी का परिणाम बिहार में देखने को मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जनता सब समझती है और समय आने पर जवाब देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है