Jamshedpur news. झारखंड के तीसरे मंत्री रामदास सोरेन, जिनका हुआ आकस्मिक निधन

पिछली सरकार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के ही मंत्री रहते जगरनाथ महतो का निधन हुआ था

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 16, 2025 6:05 PM

Jamshedpur news.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में रामदास सोरेन तीसरे मंत्री रहे, जिनका आकस्मिक निधन कार्यकाल के दौरान हो गया. हालांकि इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण संयोग ही माना जायेगा. रामदास सोरेन से पहले हेमंत के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के ही मंत्री रहते जगरनाथ महतो का निधन लंबे समय तक इलाज के बाद हो गया था. कोरोना संक्रमित होने के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में उनका लंग ट्रांसप्लांट हुआ था. लंग ट्रांसप्लांट होने के बाद भी जगरनाथ महतो ने मंत्री पद संभाला, लेकिन दुर्भाग्य से अचानक तबीयत खराब होने के बाद उनकी मौत हो गयी. इसी तरह इसी सरकार में ही कोरोना संक्रमित होने के बाद तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया था. हाजी हुसैन अंसारी तथा जगरनाथ महतो के निधन से रिक्त हुई सीटों क्रमश: मधुपुर और डुमरी में उप चुनाव हुआ था. मधुपुर में हाजी हुसैन के पुत्र हफीजुल हसन तथा डुमरी में जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने उपचुनाव जीती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है