Jharkhand state krate championship : रांची के कराटेकार लालचंद लोहार बने स्टेट चैंपियन

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 11वीं झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | December 21, 2025 9:09 PM

जमशेदपुर. कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 11वीं झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में रांची के कराटेकार लालचंद लोहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेट चैंपियन बने. लालचंद ने अंडर-18 काता व कुमिते दोनों वर्गों में चैंपियन रहे. वहीं, जमशेदपुर के अंडर-18 काता व कुमिते वर्ग में उपविजेता रहे. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद थे. टूर्नामेंट का संचालन ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन के जेनरल सेक्रेटरी एवं कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने किया. मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल नाग, उपाध्यक्ष गणेश थापा, महासचिव निरंजन पांडे, उपाध्यक्ष नौशाद खान, सचिव राहुल गोप, कोषाध्यक्ष राजेश मोहंती, सचिव कमल किशोर, गुलाम जावेद, गुलाम सरवर व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है