झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले 12 साइबर अपराधी बेनकाब

Cyber Crime: अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले 12 साइबर अपराधियों की पहचान की गयी है. सभी जमशेदपुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी.

By Dipali Kumari | September 4, 2025 2:12 PM

Cyber Crime: झारखंड पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ा सुराग हाथ लगा है. अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले 12 साइबर अपराधियों की पहचान की गयी है. सभी अपराधियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. उक्त जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. आरोपी पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी.

कॉल सेंटरों पर ध्यान केंद्रित

शहर के पुलिस अधीक्षक कुमार शिवाशीष ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने की लगातार शिकायतें आ रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिले के टेल्को, गोविंदपुर और बिरसानगर थाना क्षेत्रों में संचालित कुछ कॉल सेंटरों पर ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने कहा कि पहचाने गए कुछ साइबर अपराधी एक साल पहले तक छोटे-छोटे काम करते थे, लेकिन अब उनके पास लग्जरी कारें, फ्लैट और जमीनें हैं. उन्होंने बताया कि सभी को संपत्तियों के वैध दस्तावेज दिखाने को कहा गया है. इस तरह के रैकेट में शामिल किसी भी व्यक्ति को दोषी पाए जाने पर बख्शा नहीं जायेगा.

क्रिप्टोकरेंसी के जरिए की ठगी

एसपी ने कहा कि आरोपियों ने तकनीकी सहायता एजेंट और बैंक अधिकारी बनकर विदेशी ग्राहकों को निशाना बनाया और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए उन्हें ठगा है. उन्होंने बताया कि डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों को आरोपियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है. जांच पूरी होने और दोषियों की गिरफ्तारी के बाद रैकेट और कार्यप्रणाली का अधिक विवरण दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

GST काउंसिल बैठक में झारखंड का पक्ष: वित्त मंत्री ने की राज्य को हर साल 2000 करोड़ मुआवजा देने की मांग

कांके में रिनपास के 100 वर्षों का गौरवशाली इतिहास, जानिए कैसे शुरू हुआ था सफर

Encounter: पलामू में पुलिस और TSPC नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक घायल