Jharkhand Cyber Crime News: गूगल से हेल्पलाइन नंबर सर्च करना पड़ा भारी, खाते से उड़ाये एक लाख

साइबर अपराधी ट्रेंड बदल कर लोगों के बैंक खाते से रुपये उड़ा रहे हैं. सोनारी के खूंटाडीह निवासी अभिषेक कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख रुपये की निकासी कर ली.

By Prabhat Khabar | November 19, 2022 9:53 AM

साइबर अपराधी ट्रेंड बदल कर लोगों के बैंक खाते से रुपये उड़ा रहे हैं. सोनारी के खूंटाडीह निवासी अभिषेक कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख रुपये की निकासी कर ली. अभिषेक कुमार ने साइबर थाना बिष्टुपुर में गुरुवार को लिखित केस दर्ज कराया है. अपराधियों ने पार्सल भेजने के नाम पर ठगी की. जानकारी के अनुसार अभिषेक ने 11 नवंबर को गूगल से ब्लूडार्ट कूरियर कंपनी का हेल्प लाइन नंबर निकाला था.

नंबर निकालने के बाद उसने उस नंबर पर काॅल कर अपने बुक किये गये पार्सल के बारे में जानकारी ली. थोड़ी देर के बाद फोन पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि पांच रुपये कम होने के कारण पार्सल को रोका गया है. जब अभिषेक ने उससे पार्सल डिलीवरी कराने के बारे में पूछा तो साइबर ठग ने उसे एक लिंक भेजा.

लिंक क्लिक करने पर उसमें अमेजन का पासवर्ड डालने को कहा. उसके बाद जब उसने पासवर्ड अपलोड केिया तो फिर एक लिंक आया. उसके बाद उसने लिंक को उक्त साइबर अपराधी के मोबाइल नंबर पर भेज दिया. जिसके अगले दिन उसके बैंक खाते से एक लाख रुपये की निकासी हो गयी.

एसबीआइ कर्मचारी बन किया फोन, ओटीपी लेकर उड़ाये पैसे

साइबर अपराधी ने बिरसानगर जोन नंबर वन-बी के रवि मुंडा के क्रेडिट कार्ड से तीन बार में 54 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. रवि मुंडा ने साइबर थाना बिष्टुपुर में केस दर्ज कराया है. घटना 11 नवंबर से 17 नवंबर तक के बीच की है. रवि मुंडा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसे एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से फोन आया था. फोन आने के बाद उसने क्रेडिट कार्ड ले लिया.

11 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक महिला ने फोन कर खुद को क्रेडिट कार्ड विभाग की कर्मचारी बताया और कहा कि कार्ड के लिमिट को लेकर जुर्माना लग गया है. अगर वह रुपये जमा नहीं करेंगे तो उसकी कार्ड बंद कर दी जायेगी. जब रवि ने उससे पूछा कि जुर्माना को कैसे भरना है तो महिला ने उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा. उसके बाद उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया. जिसे रवि मुंडा ने बता दिया. जैसे ही महिला ठग को ओटीपी की जानकारी हुई तीन बार में उसके क्रेडिट कार्ड 54 हजार रुपये की निकासी हो गयी.

Next Article

Exit mobile version