Jfc return from goa after super cup : गोवा से शहर लौटी जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम

जमशेदपुर. सुपर कप में हिस्सा लेकर जमशेदपुर क्लब की टीम रविवार को गोवा से जमशेदपुर लौट आयी

By NESAR AHAMAD | November 2, 2025 10:18 PM

जमशेदपुर. सुपर कप में हिस्सा लेकर जमशेदपुर क्लब की टीम रविवार को गोवा से जमशेदपुर लौट आयी. टीम का सुपर में मिल-जुला प्रदर्शन रहा और टीम नॉकऑउट दौर के लिए क्वालिफाइ नहीं कर सकी. जमशेदपुर की टीम ने टूर्नामेंट में कुल तीन मैच खेले. इसमें एक मैच में जीत, एक में हार व एक मैच ड्रॉ रहा. शहर लौटने के बाद जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के मुख्य कोच स्टीवन डायस ने कहा कि टीम ने टूर्नामेंट में एकजुट होकर खेली. लेकिन, हम अगले दौर में क्वालिफाई नहीं कर सके. हमारी टीम पूरी तरह से संतुलित है. जमशेदपुर की टीम अब इंडियन सुपर लीग की तैयारी शुरू करेगी. दिसंबर महीने में होने वाली इस प्रतियोगिता से पूर्व जेएफसी की टीम जमशेदपुर में रहकर अभ्यास करेगी. इस बीच टीम कई अभ्यास मैच भी खेलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है